बीकानेर- कालाबाजारी करने वाला युवक गिरफ्तार, शटर बंद कर बेच रहा था सामान

बीकानेर- कालाबाजारी करने वाला युवक गिरफ्तार, शटर बंद कर बेच रहा था सामान

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। कोरोना महामारी के संकट से त्रस्त जनता कालाबाजारी का भी सामना कर रही है। कुछ लोग मानवता के लिए इस कठिन समय में भी चांदी करने का अवसर ताक रहे है। घटना निकटवर्ती कस्बे कालू की है। कालू पुलिस ने काला बाजारी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। कालू थाने के एएसआई अमराराम ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मुख्य बाजार में पोस्ट ऑफिस के सामने किशन पुत्र मोहनलाल तातेड़ की दुकान में बाहर से शटर बंद करके दुगुनी कीमतों पर जरूरत का सामान बेचा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची व कर्फ्यू में सामान नहीं बेचने को कहा तो आरोपी ने पुलिस से गाली गलौच करते हुए पुलिस से कहा कि मेरी दुकान के आगे आने की हिम्मत कैसे हुई। एएसआई अमराराम ने आरोपी से दुकान बन्द करवाई व शांति भंग के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |