बीकानेर/ भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन 11 को, करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

बीकानेर/ भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन 11 को, करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  भाजपा के देहात कार्यालय में आयोजित भाजयुमो की शहर एवं देहात की संयुक्त बैठक में भाजयुमो के प्रदेश प्रदेश मंत्री रजनीश कस्वा ने कस्वा ने कहा कि रीट भर्ती में हुई धांधली एवं पेपर लीक को लेकर भाजपा युवा मोर्चा आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, लाखो छात्रों के भविष्य को ताक पर रखकर राज्य सरकार अपनी खोखली साख को बचाना चाहती है जबकि सबकुछ पारदर्शी हो चुका है, लोग सरकार सरकार के काम से पहले ही नाखुश थे लेकिन अब नियत भी समझ चुके।

भाजयुमो के शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी एवं देहात जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर ने इसे आम जनमानस का आंदोलन बताया। कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सिंह आडसर व अमृत महोत्सव कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भवानी पाईवाल ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।

इस दौरान जिला महामंत्री सोहन सिंह, पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष कवि आचार्य, लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, हेमंत कच्छावा,जिला मंत्री गजेंद्र सिंह, ऋषि पारीक, रामदेव भादू, मुरली धर सैन, पोलसन सुथार, गिरिराज खत्री, रामरतन पंवार, विक्रम कुमावत, रोहितास व्यास, अशोक बिश्नोई, CA विकास तापड़िया, मदन सोनी, शुभम भोजक,चैनसिंह राजपुरोहित, पूनमचंद सुथार, मधुप शर्मा,मुकुल स्वामी,अजय व्यास, दीपक पारीक, राजू चौधरी, पूनम चंद सुथार, हिमांशु अग्रवाल, सुनील चौधरी, आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |