
बीकानेर / भाजपा युवा मोर्चा ने भारतीय सेना दिवस व अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की जन्म जयंती मनाई



खुलासा न्यूज़ , नोखा। (पुखराज शर्मा) भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में भारतीय सेना दिवस व अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की जन्म जयंती मनाई गयीं । युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर भारतीय सेना के नारे लगाए तथा शहीद हुए जवानों को स्मरण किया । भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने शहीदो को स्मरण करते हुए भारतीय सेना के जवानों को सलाम किया । युवा मोर्चा पांचू मंडल अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि आज भारतीय सेना दिवस के अवसर पर हम उन सभी जवानों को सलाम करते है जो दिन रात हमारे देश की सीमाओं पर मातृभूमि की रक्षा करते है । देश की रक्षा करते हए शहीद हुए हमारे भाई अमर जगदीश बिश्नोई की जन्मजयंती है सभी युवाओ ने उनको नमन करते हुए सेना दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती, नरेंद्र चौहान, सुनील पुनिया, सुनील भाम्भू, हेमन्त बिकासर, सन्दीप चोरडिया, सुनील जाखड़, कैलाश सारस्वत, गोपी मोदी, सुभाष गोदारा, ओमप्रकाश देहडू,शिव माड़िया, हेतराम, मनीष जाखड़, एस के शर्मा, सुनील खीचड़, मनीष ज्याणी, जयसिंह, दिनेश, उमाशंकर गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

