Gold Silver

कद्दावर नेता भाटी के बिना बीकानेर भाजपा अनाथ, कार्यकर्ता चिंतित व दु:खी

– रांका ने लिखा प्रदेशाध्यक्ष सतीष पूनिया को पत्र
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर भाजपा नेताओं का कहना है कि बीकानेर में बिना भाटी के भाजपा अनाथ सी हो गयी हैं। जिसका परिणाम अभी कुछ दिन पहले हुए पंचायत और जिला परिषद के चुनावों में देखने को मिला हैं। हांलाकि इन नेताओं में जोश इस बात को लेकर भी है कि बीकानेर में फिलहाल भाजपा का झंडा जिनके हाथ में हैं। वो खुद अपने बेटे को भी नहीं जितवा पाए। बीकानेर में भाटी समर्थक कई बार ऐसा कहते हुए भी नजर आते है कि बीकानेर में भाजपा यानि की भाटी जनता पार्टी। देवीसिंह भाटी अब तक 7 बार कोलायत से विधायक रह चुके है और इस दौरान कई बार सरकार में विभिन्न मंत्रालयों का जिम्मा सम्भाल चुके हैं।
बीकानेर में कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी को फिर से भाजपा में लाने के लिए लामबंदी शुरू तेज हो गई है। नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई के बाद कई नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पत्र लिख चुके है। इसी क्रम में पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने भी प्रदेशाध्यक्ष सतीष पूनिया को पत्र लिखकर भाटी को फिर से पार्टी में लाने की मांग की है।

Join Whatsapp 26