Gold Silver

पूर्व मुख्यमंत्री शेखावत के नजदीकी रहे बीकानेर के भाजपा नेता अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में भाजपा को स्थापित करने वाले नेताओं में एक रिखबदास बोड़ा इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। बोड़ा को पीबीएम हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बोड़ा को पिछले लंबे समय से न्यूरो की समस्या है। पिछले दिनों हालत ज्यादा बिगडऩे पर पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया। ऐसे में न्यूरो फिजिशियन डॉ. जगदीश कूकणा ने उन्हें सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भर्ती कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने डॉक्टर्स से संपर्क बोड़ा के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के नजदीकी रहे हैं। भाजपा नेता बोड़ा ने कभी राजनीतिक लाभ नहीं उठाया। वे पहले जनसंघ से जुड़े रहे और इसके बाद भाजपा में आ गए। कांग्रेस विरोधी विचारधारा से जुड़े रहे बोड़ा ने इमरजेंसी के वक्त भी सरकार की नाक में दम कर दिया था। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Join Whatsapp 26