Gold Silver

बीकानेर भाजपा ने मंडलों का किया विस्तार , अब 8 की जगह 10 मंडल होंगे

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर भाजपा ने मंडलों का विस्तार किया है। जिसके चलते अब 8 की जगह 10 मंडल होंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर शहर में पार्टी संरचना के विस्तार की स्वीकृति जारी करते हुए दो नवीन मण्डलों के गठन की स्वीकृति प्रदान की है। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीकानेर में पहले पार्टी के कुल 8 मण्डल थे जिन्हें निगम के विस्तार और शहर में बूथों के विस्तार को देखते हुए अब 10 कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा में शिवबाड़ी मण्डल और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मुक्ताप्रसाद मण्डल के रूप में दो नए मण्डलों का गठन किया गया है। शिवबाड़ी मण्डल के लिए एडवोकेट अभय पारीक को संयोजक नियुक्त किया गया है जबकि मुक्ताप्रसाद मण्डल के लिए कपिल शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है। दोनों नवनियुक्त संयोजक अपनी नियुक्ति के सात दिनों के भीतर नए मंडलो में संगठनात्मक संरचना को पूर्ण करेंगें।

Join Whatsapp 26