बीकानेर : भाजपा देहात ने की मण्डल अध्यक्षों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट…

बीकानेर : भाजपा देहात ने की मण्डल अध्यक्षों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट…

 बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी देहात ने  मण्डल अध्यक्षों की घोषणा कर दीं है। देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियॉ की निर्देशानुसार मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की है, सारस्वत ने बताया कि नोखा तहसील के नोखा शहर से महेन्द्र सचेती, नोखा देहात से रामकुमार नायक, कोयलापाटन(जांगलू) से रामदयाल मेघवाल, पांचू से ओमप्रकाश सुथार वहीं श्रीडूंगरगढ़ तहसील के श्रीडूंगरगढ़ शहर से महावीर प्रजापति व मोमासर से गंगाधर शर्मा को नियुक्त किया है। लूणकरणसर तहसील के महाजन से श्रवण कुमार शर्मा, रूणियाबास से सत्यनारायण जाट, नापासर से जसवंत दहिया, लूणकरणसर से मालदास स्वामी, कालू से ज्योतिस्वरूप सांस्कृता की घोषणा की है। कोलायत तहसील के बरसलपुर से गोवर्धनराम मेघवाल, बज्जू से जितेन्द्र कुमार जाजड़ा, देशनोक से सुरेन्द्र सिंह चारण को नियुक्त किया है। सारस्वत ने कहा कि हमे आशा और पूर्ण विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और ईमारदारी से कार्य करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |