
बीकानेर : बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज, कांग्रेस के दिग्गज नेता की पत्नी विजयी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू पंचायत समिति के वार्ड 10 से बीजेपी की प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध जीत गयी हैं। वार्ड 10 से कांग्रेस प्रत्याशी पप्पु देवी दिग्गज कांग्रेस नेता की पत्नी हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 28 से भी बीजेपी के प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया हैं। यहां पर बीजेपी के सुशीला पत्नी अजीत सिंह का किसी त्रुटि के कारण पर्चा खारिज हो गया हैं। यहां से अब माकपा और कंाग्रेस के ही प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। इस वार्ड में कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी भी नहीं है जिसे भाजपा अपना सर्मथन दे सके। वार्ड 28 में अब केवल माकपा के प्रत्याशी विमला पत्नी लेखराम व कांग्रेस से हेमी पत्नी टेमाराम ही मैदान में है एवं दोनो ही दल भाजपा के धूरविरोधी है। नामाकंन खारीज होने के कारण भाजपा में भी अंदरखाने कई चर्चाएं चल रही है एवं इस कारण एक सीट पर तो भाजपा चुनाव होने से पहले ही हार गई है।




