Gold Silver

बीकानेर भाजपा में फिर चौड़े आई फूट, सांसद को अहसास कराने का माना जा रहा मुख्य कारण !

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। 11 मई को बीकानेर में भाजपा के संभाग कार्यालय के उद्घाटन समारोह को लेकर पार्टी की गुटबाजी एक बार फिर चौड़े आ गई है। इस समारोह के लिए छपे इन्विटेशन कार्ड में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का नाम तक नहीं है, जबकि एमपी और विधायकों का नाम दिया गया है।
संभाग कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वचुर्अली रूप से करेंगे। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया भी रहेंगे। इस उद्घाटन के लिए बीजेपी तैयारियां कर रही है ओर इस सम्बंध में आमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है। जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है।

अब माना जा रहा है कि पिछले दिनों लक्ष्मीनाथ मंदिर में पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य और शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह में हुई तूं-तूं मैं-मैं का असर माना जा रहा है। दरअसल, अरविन्द किशोर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के साथ रहते हैं और महापौर को भी भाजपा में उन्हीं के गुट से माना जाता है। ऐसे में सांसद को अहसास कराने के लिए महापौर का नाम नहीं दिया गया।

आमंत्रण पत्र में नड्डा,पुनिया के अलावा बीकानेर के सांसद और मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,पूर्व से विधायक सिद्धी कुमारी,नोखा से विधायक बिहारी लाल विश्रोई और लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का नाम शामिल है। जबकि संभाग मुख्यालय बीकानेर में जहां पर निगम में भाजपा का बोर्ड है और शहर की प्रथम नागरिक सुशीला कंवर भी भाजपा से है। जबकि उनका नाम इसमें शामिल नहीं है। इसी को लेकर अब महापोर से जुड़े कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे है। महापौर से जुड़े कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से अब जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को भी निशाने पर ले रहे हैं।

 

Join Whatsapp 26