बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरी का आरोपी

बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरी का आरोपी

बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरी का आरोपी
बीकानेर। कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती बाइक चोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में कोतवाली पुलिस ने 18 अक्टूबर को परिवादी प्रदीप कुमार के मामले में यह कार्रवाई की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि विजय शॉपिंग मॉल से उसकी गाड़ी को कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और बान्द्रा बास के रहने वाले मोनू पुत्र फारूख को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस अन्य वारदातों के सम्बंध में पुछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में रामगोपाल, संदीप कुमार, भागीरथ, जुबेर, विजय शामिल रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |