
बीकानेर/ बाइक सवार को पीटा, निकाली जातिसूचक गालियां और छीन लिए रुपए, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। बाइक सवार कोरोकर जाति सूचक गालियां निकालकर मारपीट करने और रुपए छीन ले जाने कामामला लूणकरणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। साहब राम निवासी किसनासर ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह मोटरसाइकिल से लूणकरणसर पहुंचा तो सुभाष व दो अन्य व्यक्तियों ने उसकी बाइक रोक ली और उसके साथ मारपीट की। साथ ही आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके रुपए भी छीन लिए और जातिसूचक गालियां निकाली । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की । इस मामले की जांच लूणकरणसर पुलिस अधिकारी सीओ नारायण बाजिया कर रहे हैं।


