
बीकानेर/ बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। हनुमानगढ़ (पीलीबंगा) कस्बे की गोलूवाला रोड पर गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। मृतकों में शामिल एक बाइक चालक सरकारी टीचर था और ड्यूटी से लौट रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे अन्य बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक सरकारी टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक चालक और उसके साथ बैठ सवार भी घायल हो गया, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक सरकारी टीचर के भाई ने गोलूवाला थाने में मामला दर्ज करवाया है।
आमने-सामने हुई भिड़ंत
मृतक सरकारी टीचर के भाई पक्का भादवा निवासी विजय पुत्र गोपीराम ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र कुमार (50) एक सरकारी अध्यापक था। गुरुवार को वह स्कूल से ड्यूटी के बाद अपनी बाइक पर पीलीबंगा से पक्काभादवा की तरफ आ रहा था। सामने से तेज गति से आ रहे बाइक चालक रायसिंहनगर के चक 37 एनपी निवासी जसवीरसिंह ने उसकी बाइक में टक्कर मारी। इससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जसवीर के साथ उसकी पत्नी अमरजीत कौर और बेटा रोशन भी था। हादसे में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जसवीर और उसके परिजनों को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। बाद में जसवीर की भी मौत हो गई।


