
बीकानेर : आर्मी के क्षतिग्रस्त वाहन में घुसी बाइक, दोनों युवकों की हुई मौत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर में आर्मी के क्षतिग्रस्त वाहन में बाइक घुस गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक दोनों युवक बनवाली गांव के निवासी बताए जा रहे है। यह हादसा सादुलशहर के तख्तहजारा बावरियां के पास हुआ था।


