बीकानेर/ बड़ा सवाल – माया का शव घर के कुंड में था तो किसी को नजर क्यों नहीं आया ?

बीकानेर/ बड़ा सवाल – माया का शव घर के कुंड में था तो किसी को नजर क्यों नहीं आया ?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा क्षेत्र में घर के टैंक में गुमशुदा बीवी की लाश मिलने मिलने के मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर माया का शव घर के कुंड ही में था तो तीन दिन तक परिजनों को इसका पता क्यों नहीं चला। घर का कुंड दिन में कई बार उपयोग में आता है, इसके बाद भी माया का शव किसी को नजर नहीं आया। ये बात गले नहीं उतरती। फिलहाल महिला का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

यह है पूरा घटनाक्रम
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 28 साल की माया 17 जनवरी से लापता थी। उसके पति किशन ने नोखा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। ऐसे में पुलिस और परिजन उसे ढूं?ने में लगे थे। इस बीच शुक्रवार दोपहर पति किशन ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसके घर के कुंड में माया का शव तैर रहा है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना करने के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला गया। बाद में मौके पर एसएफएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। एफएसएल टीम ने शव और आसपास से कुछ सबूत जुटाए। पुलिस हर एंगल से घटना की पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |