
बीकानेर / बड़ा सवाल- हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल 1 लीटर में 127 km कैसे चली ?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड के स्थानिय अधिकृत डीलर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स बीकानेर पर हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल के माइलेज केम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प में 13 ग्राहकों को शामिल किया गया जिनकी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी को फुल भरा गया व उसके बाद मोटरसाइकिल को 60 किलोमीटर चलाई गईं जिसके बाद दुबारा पेट्रोल टंकी फुल की गई । जिसमें प्रथम तीन लोगों की मोटरसाइकिल का माइलेज क्रमश : युनस खान-127.9, सदामअली- 122.4, बिशनाराम – 122.2 किलोमीटर प्रति लीटर की रही ।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल एक लीटर में 127 किलो. कैसे चली ?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के संचालक रामरतन धारणिया से बातचीत की। धारणिया ने बताया कि स्पीड के हिसाब से गाड़ी चलानी चाहिए। बाइक को 40-50 के स्पीड में चलाकर बेहतर माइलेज निकाल सकते है। आज कोई रेस नहीं हुई, ग्राहकों को बताया कि आप भी बेहतर माइलेज जांचे। जैसा हीरो दावा कर रहा है, ठीक वैसा ही बाइक माइलेज दे रही है। यह आज ग्राहकों ने जांचा व परखा।
हीरो मोटोकोर्प के टेरेटरी मनेजर सुमंत सिंह व अमन सोनकर ने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे आप अपनी मोटरसाइकिल का बेहतर माइलेज ले सकते है राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के एमडी रामरतन धारणिया ने केम्प में भाग लेने वाले सभी ग्राहकों का आभार व अभिनंदन किया व प्रथम रहे तीनो ग्राहकों को उपहार व हेलमेट क सम्मान किया ढ्ढ संस्थान के जनरल मेनेजर मदन शर्मा ने बताया कि राइडिंग के दोरान उनकी सुरक्षा के सम्बंधित सभी उपकरण व हेलमेट के साथ ही अम्बुलेंस की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गयी व सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यकर्म में मनीष सोलंकी एस. राठोर आदि उपस्थित रहे ।


