बीकानेर:शालू हत्याकांड को लेकर आई बड़ी खबर





बीकानेर। शहर के एक युवती के साथ घिनौना काम कर उसकी हत्या करने के सनसनीखेज मामले क ो लेकर शुक्रवार को एक बड़ी खबर आई है। जिसमें सदर पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुर्म मनाते हुए शुक्रवार को न्यायालय में चालान पेश किया। सदर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306,363,376/(एन) धाराओं में चालान पेश किया।दुष्कर्म कर हत्या करने के तीनों आरोपियों का चालान पेश किया गया और तीनों ही आरोपियों को दोषी माना गया है।
जाने क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब हैं कि शार्दुलगंज निवासी 24 वर्षीय युवती शालू कंवर पुत्री महेंद्र सिंह 18 अगस्त को सुबह स्कूटी पर घर से निकली और उसके बाद लापता हो गई। दो दिन बाद मंगलवार को लूणकरणसर में नहर से उसका शव मिला। परिजनों की ओर से युवती से दुष्कर्म और हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए सरपंच पति सुमेरिसंह, मोहित बिश्नोई, बृजपाल व अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

