
बीकानेर : पीटीआई भर्ती 2018 को लेकर आई बड़ी खबर, निदेशक डिडेल ने जारी किए आदेश




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीटीआई 2018 को लेकर बड़ी खबर आई है। 3710 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया गया है। पोस्टिंग के लिए 7 दिसम्बर को जिला स्तर पर काउंसिल होगी। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने जारी किए है।




