
बीकानेर- बड़े मोहन का जोश काम कर गया






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रेंज पुलिस के बड़े मोहन ने पिछले दिनों ऐसा जोश दिखाया कि जूनागढ के सामने नोन वेंडिग जोन में लगने वाले फास्ट फूड के ठेले गाड़े गायब हो गये। हालांकि शाम ढलते ही लगने वाले फास्ट फूड के इन ठेले गाड़ों को हटाने के लिये आमजन की ओर से लगातार मांग उठाई जाती रही लेकिन प्रशासन मूकदर्शी बना रहा। इससे रात 12 बजे तक यह रास्ता जाम रहता तथा आए दिन छेड़छाड़ और मारपीट की घटनाएं भी होने लगी। इस मामले की शिकायत जब रैंज पुलिस वाले बड़े मोहन तक पहुंची तो वह खाकी फौज का लाव लश्कर लेकर निकल पड़े और सभी ठेले गाड़े हटाने के बाद ट्रेफिक वाले इंचार्ज को पांबद कर दिया कि यहां दुबारा ठेलेे-गाड़े नहीं लगने चाहिए है। बड़े मोहन के जोश का ऐसा असर नजर आया कि जुनागढ के सामने ट्रेफिक जाम की समस्या का खात्मा हो गया।


