Gold Silver

बीकानेर- कोरोना सैम्पल को लेकर बड़ी गफलत, चिकित्सा विभाग में मचा हडक़ंप

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। लगातार पॉजीटिवमरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अस्पताल मरीजों से फूल हो चुके है। हालात विकट होते जा रहे है। बेकाबू हालातों के बीच संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर से खबर सामने आई है कि यहां कोरोना सैम्पल को लेकर बड़ी गफलत हुई है। 1 व 2 मई के 400 से अधिक सैम्पल निरस्त हुए है। सैम्पल पर लगने वाले नम्बरों में एक जैसे नंबर से 2-2 सैम्पल मिले हे। शहरी क्षेत्र से लगने वाले नंबर ही ग्रामीण क्षेत्र के सैम्पलों पर पाए गए है। ऐसी परिस्थिति में सभी सैम्पल चूरू चिकितसा विभाग ने निरस्त कर दिए है। अब 1 व 2 मई को दिए गए सैम्पल दोबारा करवाने होंगे। उपचार के अभाव में जो पॉजीटिव थे वो संक्रमण फैला रहे है। इस बड़ी गपलत के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है।

Join Whatsapp 26