
बीकानेर/ नशे के बड़े सौदागर को लाखों के मादक पदार्थों सहित धर दबोचा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। नशे के बड़े सौदागर को कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने लाखों के मादक पदार्थों सहित गिरफ़्तार किया है। आरोपी की पहचान पाबूजी चौक अनूपगढ़ निवासी 30 वर्षीय प्रवीण कुमार चुचरा पुत्र भगवानदास अरोड़ा के रूप में हुई। आरोपी से डेढ़ सौ ग्राम चिट्टा व 15 एमडीएमए बरामद हुआ है। ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ दीपचंद सहारण के डायरेक्ट सुपरविजन में मनोज माचरा की टीम ने की।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा गया। पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए है। बीकानेर में उसने और कहां कहां माल सप्लाई किया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।


