Gold Silver

बीकानेर / JNVC पुलिस थाना की बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । एसपी योगेश यादव के निर्देश पर JNVC पुलिस थाना की बड़ी कार्यवाही की है । JNVC पुलिस ने एक ही दिन में चोरी और लूट के 3 आरोपियों को दबोचा है । आरोपी पर्स व मोबाईल लूट नकबजनी और मोटरसाईकिल चोरी को अंजाम देते थे । साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है ।
इस कार्यवाही में ASI ओमप्रकाश सीगड़, हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी, DST के दीपक यादव की भूमिका रही ।

Join Whatsapp 26