
बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ज्वैलर्स की दुकान में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश





बीकानेर। कल दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर बीकानेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे नयाशहर व जेएनवीसी थाना क्षेत्र में हुई लूट के चंद घण्टे में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट के लिए उपयोग ली गयी बाइक को भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने तीन बदमाशों में से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, और दो की तलाश जारी है । एसपी प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने गुरुवार को मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में छगनलाल ज्वैलर्स पर लूट का प्रयास करने व तत्पश्चात व्यास कॉलोनी में माताराणी ज्वैलर्स की दुकान पर दुकानदार के साथ मारपीट करके जेवरात लूट कर ले जाने वालों को तुरन्त गिरफ्तार करने के लिये अपराध की गम्भीरता को देखते हुये सुभाष शर्मा सीओ सिटी के नेर्तत्व में नयाशहर थानाधिकारी भवानी सिंह, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी गोविंद सिंह व गजनेर थानाधिकारी भजनलाल की टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस की सयुंक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते ज्वेलर्स की दुकानों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वालो को दो घण्टे में ही नामजद कर लिया व घटना के दिन ही देर रात्री को एक बदमाश अमित जनागल पुत्र रमेश कुमार निवासी माताजी मन्दिर के पास सुभाष पुरा बीकानेर को ग्राम मेघासर की रोही से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया। इसके साथ दो अन्य बदमाश अमित गोदारा उर्फ श्यामा गोदारा पुत्र प्रेम कुमार निवासी एफसीआईआई गोदाम रोड़ इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर हाल फर्सेवाला पीएस घमुड़वाली गंगानगर व मुकेश पंवार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गली नं.01 रामपुरा बस्ती बीकानेर की तलाश की जा रही है । पकड़े गए बदमाश से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है,जल्द ही इस गिरोह से अन्य वारदातें खुलने की उम्मीद है । बता दे इन बदमाशों ने गुरुवार को मुक्ताप्रसाद में छगनलाल ज्वैलर्स पर पिस्तौल की नोक पर दुकान लूटने का प्रयास किया था लेकिन दुकान संचालक से बोलाचाली होने पर मंसूबो पर पानी फिर गया था और वारदात को अंजाम देने में नाकाम हो गए थे । इसके तुरन्त बाद ये लुटेरे व्यास कॉलोनी स्थित माताराणी ज्वैलर्स की दुकान पर पहुँचे और दुकानदार के साथ मारपीट करके जेवरात लूट कर ले गए थे। इस गिरोह को पकडऩे वाली पुलिस टीम में भवानी सिह थानाधिकारी नयाशहर, गोविन्द सिंह थानाधिकारी व्यास कॉलोनी एवं पुलिस थाना नयाशहर से संदीप कुमार उनि ,भजनलाल उनि थानाधिकारी गजनेर एवं पुलिस थाना नयाशहर से सतार खां हैडकानि ,वासुदेव कानि , योगेन्द्र,लखविन्द्र आदि शामिल रहे ।

