
बीकानेर : दिवाली से पहले बड़ी कार्यवाही, 6 को दबोचा, हजारों रूपए जब्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। खाजूवाला पुलिस के द्वारा दीपावली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए दो अलग अलग कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर 7250 रुपये नगद बरामद की। थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने जानकारी देते हुए बताया दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस के द्वारा ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिनेमा हॉल व पारीक गेस्ट हाउस के पास ताश के पत्तों पर कार्रवाई करते हुए सलमान उर्फ सोनू, नवल, मंजूर, श्यामा राम लूहार, इंद्रपाल लूहार, मगाराम लूहार को गिरफ्तार कर 7250 बरामद किए। इस मौके पर हेड कांस्टेबल संतराम बिश्नोई, सुरेश मीणा, महेन्द्र मीणा, मलकीत सिंह, दीपेन्द्र, प्रदीप चौधरी, सज्जन कुमार ओर चालक मंगलसिंह के द्वारा कार्यवाही की गयी।




