
बीकानेर : नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवही की है। पंजाब के 2 तस्करों को हजारों नशे की गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से 24900 नो की गोलियां बरामद की है। तस्कर बलविन्दर, मनदीप पंजाब के रामपुरा फूल भठिंडा निवासी है। राजियासर थाना एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने यह कार्यवही की है।


