Gold Silver

बीकानेर/ बड़ा हादसा टला, सरपंच की कैंपर गाड़ी नाले में गिरी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कालू रोड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यह रोड जानलेवा रोड बन रही है दिन प्रतिदिन। अभी 7:30 बजे पिक अप टोल नाले में गिर गई। कई महीनों से यह नाला जानलेवा बन रहा है। गौरतलब यह है कि इस ओर ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी सरपंच यहां तक कि पूर्व अधिकारी भी सुध नहीं ले रहे हैं। कई बार दुर्घटना को न्योता दे रहा है यह रोड। लूणकरणसर कालू रोड पर टोल कर्मचारियों की लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे द सकती है। जैसे तैसे करके पिकअप को ट्रैक्टरों द्वारा बाहर निकाला गया स्थानीय लोग हेतराम गोदारा राजा राम धतरवाल हनुमान माली ने ट्रैक्टरों को बुलाया और पिक अप को बाहर निकलवाया।

Join Whatsapp 26