Gold Silver

बीकानेर से खबर- भुआ की बेटी का बनाया अश्लील वीडियो, अब शादी की मांग पर अड़ा, थाने पहुंचा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान एक युवक बीकानेर में फंस गया। यहां भुआ के घर पर उनको शरण दी गई। उन्होंने भीतरघात करते हुए भुआ की बेटी के साथ छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बना लिया। अब फोन कर शादी करने की मांग पर अड़ा हुआ है।
इस सम्बंध में परिवादिया ने नयाशहर थाने में अपने मामा के लड़के समीर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। घटना परिवादिया के घर 10 मार्च से 31 मई तक की हैं। परिवादिया ने बताया कि लॉकडाउन में उसके मामा का लडका समीर आया हुआ था। जो कि राजगढ़ का रहने वाला हैं। लॉकडाउन के चलते यही फस गया था। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने इस बीच परिवादिया के साथ छेड़छाड़ की और अपनी भुआ की बेटी यानि परिवादिया के साथ अश्लीलता करते हुए उसके फोटों,वीडियों बना लिए। कुछ दिन पूर्व जब आरोपी अपने गांव गया तो वहां से परिवादिया और उसके घर वालों को फोन कर शादी करने का कहा। जब परिवादिया ने उसे मना किया तो आरोपी ने फोटो और वीडियेां फेसबुक से वायरल करने की धमकी भी दी। जिस पर परिवादिया ने नयाशहर थाने में लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया हैं। जिसकी जांच पिकी गंगवाल को सौंपी गयी हैं।

Join Whatsapp 26