
जीएसटी कम होने के बाद बीकानेर भुजिया भी अब होगी सस्ती





जीएसटी कम होने के बाद बीकानेर भुजिया भी अब होगी सस्ती
बीकानेर । बीकानेर की अर्थ व्यवस्था से जुडे भुजिया और नमकीन कारोबारियों तथा खाने पीने के शौकिनों को जीएसटी परिषद की सिफरिश ने भरपूर खुशी दी है। अब भुजिया का जायका और सुकून देगा। अब बीकानेरी भुजिया और अन्य नमकीने सस्ती हो जायेगी। अब तक भुजिया व नमकीन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था जिसे 5 प्रतिशत जीएनटी में लाया गया है। नई दरें 22 सित. से प्रभावी हो जायेगी। बीकानेर सहित सभी जगह रोज भुजिया खाने वालों की कमी नहीं । बीकानेरी वो सुबह नाश्ते फिर खाने सायं चाय के साथ भुजिया खाते है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |