
जीएसटी कम होने के बाद बीकानेर भुजिया भी अब होगी सस्ती





जीएसटी कम होने के बाद बीकानेर भुजिया भी अब होगी सस्ती
बीकानेर । बीकानेर की अर्थ व्यवस्था से जुडे भुजिया और नमकीन कारोबारियों तथा खाने पीने के शौकिनों को जीएसटी परिषद की सिफरिश ने भरपूर खुशी दी है। अब भुजिया का जायका और सुकून देगा। अब बीकानेरी भुजिया और अन्य नमकीने सस्ती हो जायेगी। अब तक भुजिया व नमकीन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था जिसे 5 प्रतिशत जीएनटी में लाया गया है। नई दरें 22 सित. से प्रभावी हो जायेगी। बीकानेर सहित सभी जगह रोज भुजिया खाने वालों की कमी नहीं । बीकानेरी वो सुबह नाश्ते फिर खाने सायं चाय के साथ भुजिया खाते है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |