बीकानेर : भामस ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Khulasa Online बीकानेर : भामस ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Khulasa Online

बीकानेर : भामस ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इ.गा.न.प. कर्मचारी महासंघ (भामस) बीकानेर द्वारा जिला कलक्टर, बीकानेर के समक्ष वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक 30.10.2017 को निरस्त करने की मांग को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के पश्चात् मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर के नाम संघ द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।  30.10.2017 को जारी परिपत्र से राज्य सरकार के लगभग ढाई लाख कर्मचारी प्रभावित हो रहे है एवं कर्मचारियों के वेतन में इस परिपत्र के द्वारा कटौति कर रिकवरी करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है व सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंषन प्रकरणों में परिपत्र दिनंका 30.10.2017 के अनुसार दिनांक 01.07.2013 से ग्रेड-पे की समीक्षा कर भिजवाने के आक्षेप लगवाये जा रहे है जिसके तहत कर्मचारी द्वारा प्राप्त वेतन में कमी कर सीधे तौर पर रिकवरी की जा रही है जो कि नियमानुसार गलत है एवं संघ पिछले दो माह से परिपत्र दिनांक 30.10.2017 को निरस्त करने की मांग को लेकर संघर्शरत है एवं संघ द्वारा इस सम्बन्ध में राज्य सरकार एवं सरकार के मंत्रियों एवं उच्चाधिकारियों को व्यक्तिगत मिलकर एवं पत्र लिखकर अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के प्राप्त हकों पर सरकार द्वारा किये जा रहे कुठाराघात को बन्द करने पूर्व में अषोक गहलोत सरकार द्वारा परिपत्र दिनांक 05.07.2013 के तहत दिये जा रहे ग्रेड-पे को यथावत रखा जावे एवं दिनांक 30.10.2017 के परिपत्र को निरस्त किया जावे। संघ ने राज्य सरकार को प्रदर्षन के मार्फत आगाह किया है कि आने वाले दिनों में इसके खिलाफ प्रदर्षन, धरना एवं आन्दोलन किये जावेगें एवं आवश्यकता पडऩे पर उच्च न्यायालय में जाने पर कर्मचारियों को विवश होना पड़ेगा जिससे राज्य सरकार व कर्मचारियो ंमें टकराव की स्थिति पैदा होगी एवं अशान्ति का माहौल पैदा होगा। इसलिए राज्य सरकार को सहानुभूति विचार कर अविलम्ब परिपत्र दिनांक 30.10.2017 को अविलम्ब निरस्त करने की कार्यवाही की जावे आज के प्रदर्शन में संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद सिंह शेखावत महामंत्री महेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर जनागल एवं पुख सिंह राठौड़ 16वंा खण्ड अध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष रेणु नायर व कृश्णा कंवर एवं कोशाध्यक्ष प्रमोद दीवान प्रवक्ता संजीव परासर एवं संघ पदाधिकारी कान सिंह चौहान, कुलदीप राठी, शिव शंकर ओझा, सांवर सिंह, किशोरी लाल, वैज सिंह, जगदीष पुरी, धन सिंह, गणेष श्रीमाली, सुरजाराम, बजरंग सोनी, रामकिषन आदि एवं भारतीय मजदूर संघ जिला ईकाई की ओर से जिला अध्यक्ष षिव कुमार व्यास व दुर्गा दास आचार्च जलदाय विभाग व जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी एवं सा.नि.विभाग के कर्मचारी नेता इरफान अहमद आदि पदाधिकारियों ने आज के प्रदर्शन में भाग लिया एवं 27 सितम्बर, 2019 को जिला भा.म.संघ की ओर से जिला कलक्टर पर विशाल प्रदर्शन करने की घोषणा की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26