बीकानेर : बीच रास्ते में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म, देखें वीडियो

बीकानेर : बीच रास्ते में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, खाजूवाला। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में रविवार दोपहर को एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 104 एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन प्रसव पीड़ा अधिक होने पर बीच रास्ते मे एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। सीएचसी खाजूवाला के 108 एंबुलेंस के चालक रजनीश बिश्नोई ने बताया कि 13 केएलडी कुंडल निवासी 23 वर्षीय बादामी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर कॉल आई थी। इस पर लोकेशन पॉइंट पुलिस थाना खाजूवाला से तत्काल 104 एंबुलेंस कुंडल गाँव में मौके पर लेकर पहुंचा। प्रसूता बादामी देवी को खाजूवाला सीएचसी लाते समय रास्ते मे प्रसव पीड़ा तेज हो गई। इस पर रास्ते में ही महिला ने लड़के को जन्म दिया। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने कहा कि प्रसव बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित सीएचसी में भर्ती करवाकर बेहतर इलाज देने के उद्देश्य से मॉनिटरिंग की जा रही हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ec_Acjq3gb0&feature=youtu.be

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |