
बीकानेर: बीच रास्ते किया पेशाब, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में बाइक चोर सक्रिय है। लगातार वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का प्रकाश में आया है। घटना रिड़मलसर निवासी मोहम्मद हुसैन के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि परिवादी होटल दाना पानी से रवाना होकर सागर की 100 फीट रोड़ से जा रहा था तभी रास्ते में पेशाब करने के लिए मोटरसाईकिल रोकी और पेशाब करने गया। वापिस आया तो मौके पर मोटरसाईकिल नहीं मिली। इस मामले को लेकर पुलिस ने धारा 379 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


