बीकानेर: पुलिस में पहली महिला चालक कांस्टेबल बनेंगी निराधनूं की बेनजीर - Khulasa Online बीकानेर: पुलिस में पहली महिला चालक कांस्टेबल बनेंगी निराधनूं की बेनजीर - Khulasa Online

बीकानेर: पुलिस में पहली महिला चालक कांस्टेबल बनेंगी निराधनूं की बेनजीर

खुलासा न्यूज बीकानेर । झुंझुनूं जिले के गांव निराधनूं की बेनजीर खान चूरू पुलिस में पहली महिला कांस्टेबल बनेंगी। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की बीकानेर में शारीरिक दक्षता व माप-तौल परीक्षा में सफल होने वालों के परिणाम जारी किए गए। चूरू के लिए 48 अभ्यर्थियों का कांस्टेबल और 15 का चालक कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ है। इनमें बेनजीर का चालक कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता व माप-तौल परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का 20 अप्रैल को सुबह सात बजे से दस्तावेजों का सत्यापन व मेडिकल का काम होगा। तीन बार कांस्टेबल के लिए प्रयास, चौथी बार में सफलता बेनजीर ने बताया कि पहले दो प्रयास में सफलता नहीं मिली। तीसरे में चयन हुआ लेकिन कुछ गड़बड़ होने से हाईकोर्ट में रिट लगा रखी है। इस बार चालक कांस्टेबल के लिए फार्म भरा और चयन हो गया। बेनजीर ने बताया कि वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी पिता अलीयास अली व मां रियाज बानो ने उसे पुलिस में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि 2019 में पिता का इंतकाल हो गया। विवाह के बाद ससुराल में भी प्रोत्साहित किया। वर्ष 2015 से ही वाहन चलाने लगी थीं। ससुराल में भी वाहन चलाने पर पाबंदी नहीं थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26