बीकानेर- पिता बनकर युवती के साथ बनाई जान पहचान फिर किया बलात्कार,जानिए पूरा मामला

बीकानेर- पिता बनकर युवती के साथ बनाई जान पहचान फिर किया बलात्कार,जानिए पूरा मामला

´- देशनोक थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भाई बनकर युवती के साथ जान पहचान बनाकर फिर शर्मनाक काम करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने देशनोक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीडि़ता का आरोप है कि घनश्याम माली निवासी जोधपुर ने मुझे बातों में लेकर धर्म की बेटी बना लिया और घर में आकर जबरन दुष्कर्म किया। इस मामले को लेकर देशनोक पुलिस ने आरोपित घनश्याम माली निवासी जोधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26