
राम मंदिर की प्रतिष्ठा पर बीकानेर राममय हो गया







बीकानेर। प्रभु राम मंदिर की प्रतिष्ठा पर बीकानेर राममय हो गया। हर ओर प्रभु राम के जयकारों के साथ हनुमान चालीसा की स्तुतियां पर राम धुन सुनाई दी। तो आतिशबाजी और मिठाईयां बांटकर रामोत्सव का जश्न मनाया गया। बीकानेर पूरा भगवामय हो गया सीतला गेट पर राम मंदिर में हवन के साथ पूजा की शुरुआत की गई मनोज आचार्य के सानिध्य में यज्ञ में आहुति दी स्थानीय सट्टा बाजार एसोसिएशन की ओर से पूरे बाजार की सजावट की गई। राम दरबार की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बाद में व्यापारी प्रभु राम के भजनों पर जमकर झूमें। इधर जोशीवाड़ा में युवाओं की ओर सेपंच निवास के आगे जमकर आतिशबाजी की गई। हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर वितरित किया गया। आरती में विजय जोशी उमा शंकर मोहन लाल प्रेमरत्न जोशी अशोक थानवी पंडित दमा महाराज मधु आनंद मौजूद रहे स्वाति जोशी मिश्री भंडार की ओर से रेवड़ी का वितरण कोटगेट पर किया गया। इस मौके पर दिलीप जोशी,राजकुमार जोशी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहें


