
श्रावण मास में बीकानेर बना शिवमय: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, भोलेनाथ की आराधना में जुटे भक्त, देखे वीडियो





श्रावण मास में बीकानेर बना शिवमय: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, भोलेनाथ की आराधना में जुटे भक्त, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। पूरे देशभर में सावन की धूम मची हुई है. मन्दिर , मोहल्ले से लेकर घर-घर में लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे है मगर बीकानेर में एक ऐसी जगह है जहां पवित्र स्थान, नदियों, तालाबों से मिट्टी लाकर प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे है. करीब एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में भक्त सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे. इतना ही पंडित द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा भगवान भोलेनाथ का आहव्हन कर फिर पार्थिव लिगं को नदी व तलाबों में प्रवहित करेंगे ताकि पर्यावरण को भी नुकसान ना हो.
दरअसल बीकानेर को छोटी काशी यू ही नही कहा जाता. यह देशभर में होने वाले सभी धार्मिक पर्वो को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में अभी श्रावण का महीना चल रहा है और शहरवासी भगवान भोलेनाथ की सेवा में जुटे है. बीकानेर के रामपुरिया हवेली के पास स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों भक्त भगवान शिव की पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर रहे है. मंदिर में आने जाने वाले हर दर्शनार्थी पार्थिव शिवलिंग बनाने में सहयोग कर रहे है. सच्चियाय ज्योतिष संस्थान के पंडित अशोक रंगा के सान्धिय में पंडित भरत, पंडित अजय, पंडित अक्षय पार्थिव शिवलिंग बना रहे है. निर्माण कार्य में जुटे भक्त बताते है कि पार्थिव शिवलिंग पूरे विधि विधान से मंत्रोचार द्वारा तैयार किया जाता है. उसके बाद उस पर अक्षत लगाकर अलग-अलग सिंगार से सुशोभित किया जाता है.
पार्थिव शिव लिंग निर्माण को लेकर पंडित अशोक रंगा का कहना है कि भगवान शिव का एक अपना विशेष साधना है. इसके लिए अलग-अलग पवित्र सरोवर से मिट्टी व औषधीय पौधों की मिट्टी को मिलाया जाता है साथ ही प्रत्येक पार्थिव निर्माण पर अक्षित चढ़ाकर पंचाक्षर का जाप करते है. पंडित अशोक रंगा ने बताया की सावन के पूरे महीने भगवान शिव की आराधना करते है। हर भक्त शिव को पूजा पाठ कर उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहा है लेकिन सब का उद्देश्य एक है कि विश्व में शांति हो आपसी भाईचारा हो और कोई भी विपदा आपदा न आये.
पंडित अशोक रंगा , यज्ञाचार्य,
पंडित अजय रंगा


