Gold Silver

बीकानेर बना सट्टेबाजी का हब, दुबई मे बैठे बीकानेर के नामी बुकी चला रहे है सट्टेबाजी का नेटवर्क

बीकानेर। क्रिकेट सट्टेबाजी का हॅब बन चुके बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत में अब ऑफ लाईन के बजाय ऑन लाईन सट्टेबाजी का चलन शुरू हो गया है। इसका खुलासा अभी हाल में पुलिस की ओर से श्री कोलायत और सेरूणा थाना इलाके के गंाव गोपालसर में क्रिकेट बुकियों के ठिकानों पर छापामारी के दौरान हुआ है। श्री कोलायत कस्बे में पुलिस ने शिव माली के मकान में छापा मार कर बीकानेर केदो बुकियों जितेन्द्र किराडू पुत्र मितेश किराडू और सुजानदेसर निवासी जुगल गहलोत पुत्र गोपाल गहलोत को हिरासत में लिया। दोनों किराये के मकान में आईपीएल मैचों पर ऑन लाईन क्रिकेटसट्टेबाजी कर रहे थे। वहीं सेरूणा पुलिस ने गांव गोपालसर में श्रीडूंगरगढ़ के कुयात बुकी पवन दरक के ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर ऑन लाईन सट्टेबाजी कर कमल किशोर माहेश्वरी, मधूसुदन डागा, किशन गोपाल माहेश्वरी, सत्यनारायण मूंधड़ा और कयामुदीन को हिरासत में लेकर करोड़ों की क्रिकेट सट्टेबाजी का भंडाफोड किया। इन दोनों की मामलों की पड़ताल में पता चला कि क्रिकेट बुकियों ने अब ऑनलाईन सट्टेबाजी का ट्रेंड अपना लिया है। जिससे पुलिस भी सटोरियों तक आसानी से पहुंच भी नहीं पाती है। क्रिकेट सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार आईपीएल के इस सीजन में ऑनलाइन सट्टे का ही ट्रेंड है। इससे क्रिकेट सट्टेबाजी का यह अवैध कारोबार दोगुना हो गया है। इतना ही नही सटोरियों का लेनदेन भी ऑनलाइन होता है। यह भी पता चला है कि बीकानेर में ऑनलाईन सट्टेबाजी की कमान दुबई मेंबैठे बीकानेर के चार नामी क्रिकेट बुकियों ने संभाल रखी है,जिन्होने आईपीएसल सीजन शुरू होने से पहले दुबई में अपना नेटवर्क बना लिया था। आईडी पर चलता नेटवर्क ऑनलाईन क्रिकेट सट्टेबाजी का नेटवर्क खंगालने पर यह भी पता चला है कि क्रिकेट बुकियों और पंटरों की काली कमाई का सारा खेल आईडी पर चलता है। बुकी अपने ग्राहकों को 5 हजार से लेकर 2 करोड़ रुपए तक की आईडी देते है। इसके बदले पंटर को उतना ही भुगतान बुकी को करना होता है जितने रुपए की वह आईडी लेना चाहता है और अगर पंटर पैसा जीत जाता है तो वह बुकी को बता देता है जिसके बाद बुकी उसकी आईडीचैक कर उसे जितना भुगतान चाहिए वह आईडी में से कम करके उसे केश या ऑनलाइन भुगतान कर देता है। पता चला है कि क्रिकेट सट्टा जगत मे इन दिनों शोलापुर एसचेंज, डायमंड एसचेंज, गोल्ड, स्काई एसचेंज सहित कई तरह की ऑनलाइन वेबसाइट खूब चलन में है। पुलिस से बचने के करते है वाट्सएप्प कॉल आईपीएल मैचों में होने वाले क्रिकेट सट्टेबाजी में पुलिस की कार्रवाई सेबचने के लिए बुकी अपने पंटरों बातचीत के लिये वाट्सएप्प कॉल सहित अन्य ऑनलाइन एप्प का उपयोग करते है जिससे उनका नबर भी अगर पुलिस ट्रेस करे तो कॉल डिटेल मे कुछ न मिले।इसके साथ ही बुकियो ने टॉप सिकरेट वॉटसएप्प ग्रुप बना रखे है, जिसमें वह अपने परमानेंट पंटरों को जोडकऱ रखते है जिसमें वह हर मैच का टाइम और शेड्युल डालते रहते है। इस ग्रुप में जरूरी सूचना ही आती है जैसे पुलिस के एक्टिव होने की या किसी क्षेत्र में पुलिस ने कोई कार्यवाही की हो तो वह सूचना आती है।

Join Whatsapp 26