
अवैध हथियारों का गढ़ बना बीकानेर, एक के बाद एक हो रही फायरिंग की घटना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों एक के बाद एक फायरिंग की घटना हो रही है। जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन अभियान के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे धकलने का काम कर रही है, लेकिन जिस हिसाब से शहर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं को देख यह लग रहा है कि कही ना कही पुलिस से चूक रह रही है, जो पकड़ में नहीं आ रही। यही वजह है कि शहर में इन दिनों फायरिंग का ग्राफ बढ़ा है। मामूली झगड़े में गोलियां चला दी जाती है। यहां तक कि किसी को डराने-धमकाने की मंशा के चलते उसके घर पर फायरिंग की कर दी जाती है। इन घटनाओं से यह बात तो साफ है कि बीकानेर में अभी तक पुलिस पूरी तरह से अवैध हथियारों पर अंकुश नहीं लगा पाई है। पुलिस के पकड़ से अभी तक वो लोग दूर है जो इन हथियारों को ओने-पौने दामों में युवाओं को उपलब्ध करवा रहे है। इससे शहर में न केवल अपराध बढ़ रहा है बल्कि युवाओं में एक गलत संदेश भी जा रहा है। फायरिंग की घटनाओं पर पूर्णत: विराम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि उन तक पहुंचा जाए जो अवैध हथियारों की सप्लाई करते है और बड़े-बड़े सपने दिखाकर हथियारों को खरीदने पर युवाओं को मजबूर करते है। अन्यथा शांति का प्रतीक माना जाना वाला यह शहर अपराधिक प्रवृति वाले शहरों की सूची में शामिल होते देरी नहीं लगेगी।


