
डोडा, पोस्त, अफीम का गढ़ बना बीकानेर ! , आख़िर कहाँ से आ रहा है नशा ? , चार तस्कर गिरफ़्तार, बीकानेर से लाने की क़बूल की बात






– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । डोडा, पोस्त और अफीम का बीकानेर का गढ़ बन गया है । यहाँ नशा जमकर हो रहा है। न सिर्फ बीकानेर शहर में बल्कि जिले के दूरदराज के गांवों में नशे का ये व्यापार बढ़ता ही जा रहा है। हर तहसील के सभी गांवों में डोडा, पोस्त और अफीम की नशाखोरी के साथ तस्करी करने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
आज चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान 4 डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 40 किलो डोडा पोस्त और दिल्ली नंबर की कार जब्त की है। सीआई सुरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने डोडा पोस्त बीकानेर से लाने की बात कबूल की है।
कहां से आ रहा है नशा
बीकानेर में हर महीने डोडा, पोस्त, अफीम के अलावा स्मेक, एमडी जेसे नशे आ रहे हैं। एमडी जैसा खर्चिला नशा बीकानेर में होता है। यहां तक कि इस नशे का व्यापार करने वाले किशोर युवक है। इनकी गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन इसके बाद भी ये धंधा जारी है।
यह है पूरा मामला
दूधवाखारा सीआई सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि रविवार को पुलिस ने एनएच-52 पर दूधवाखारा रोही सिरसला में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान सामने से आ रही दिल्ली नंबर की कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। जिसमें 40 किलो डोडा पोस्त मिला। मामले में पुलिस ने संगरूर पंजाब निवासी गुरुजीवन उर्फ जीवन सिक्ख, सरदूलगढ़ मानसा निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगी सिक्ख, संगरूर निवासी रूपेन्द्रजीत सिक्ख और गुरप्रीत सिह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पोस्त और कार को जब्त कर लिया है।


