
अवैध हथियारों की मंडी बना बीकानेर, कौन है जो करता है अवैध बूंदकों की सप्लाई






शिव भादाणी
खुलासा न्यूज बीकानेर। छोटी काशी के नाम प्रसिद्ध बीकानेर अब यूपी बिहार के तर्ज पर अपराध होने लगे है इसका मुख्य कारण है बीकानेर अवैध हथियारों की मंडी बन गया है। कुछ हथियार सप्लायार है जो बाहर से चोरी छूपे हथियार लेकर आते है और यहां के युवाओं को अपनी चाका चौकांध में फंसा लेते है और हथियार उसको बेच देते है। अगर देखा जाये तो पिछले काफी सालों से फायरिंग के मामले शहर में ज्यादा बढ़ गये है और पुलिस भी अवैध हथियार लेकर घुम रहे अपराधियों को कई बार गिरफ्तार करती है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह हथियार कहां से और कौन इसका सरगना है। अब तो प्राय फेसबुक पर पेज बने हुए है जिस पर युवा अपनी पिस्तौल व अन्य हथियारों के साथ फोटों अपलोड करते है। लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण यह पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है। शहर के ऐसे कई इलाके है जहां हथियार सप्लायारों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है जो हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अहमदाबाद आदि जगहों से पिस्तौल व कारतूस खरीदकर लेकर आते है और यहां ऊंचे दामों में बेच देते है।
युवा वर्ग ज्यादा लिप्त
अगर देखा जाये तो प्राय: बड़े अपराध में 20 से 35 साल तक के युवा ही शामिल रहते है क्योंकि इनको यह जानकारी नहीं होती है कि यह जो काम कर रहे है उसके पिछे क्या मकसद है उनको तो बस पैसों से मतलब है बस वह छोटे से पैसों के पीछे कई बार किसी की जान तक ले लेते है।
हर माह जिले में आते है सैकड़ों हथियार
जानकारी ऐसी मिली है कि शहर में कई ऐसे नामी बदमाश लोग है जो प्राय महिने में सैकड़ों हथियार लेकर आते है और शहर में बेच देते है और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं मिलती है। कई बदमाश तो ऐसे है जो हथियार लेकर आते समय ट्रेन से आते है और बीकानेर से कुछ दूरी पहले ही ट्रेन धीमी होने पर नीचे उतर जाते है जिससे की स्टेशन पर कोई उनकी जांच नहीं कर सके। इसी तरह बस व अन्य साधनों से आने वाले प्राय: देर रात को बीकानेर की सीमा में घुसते है जब पुलिस नाकों से उठ जाती है और अभी तो सर्दी का मौसम है हथियारों की सप्लाई आसानी से होती है।
कई बार बूंदक की गोली से जान जा चुकी है बदमाशों द्वारा झगड़े में फायर किया जाता है वो मारने किसी ओर को होते है और निशाना सही नहीं होते है इसलिए किसी राह चलते के गोली लग जाती है जिससे दूसरों को जान से हाथ धोना पड़ता है ऐसा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र में व पोस्ट ऑफिस के पास हो चुका है जहां बदमाशों की आपसी रंजिश के चलते हुई फायरिंग में दो जनों के गोली लगी जिसमें एक जना घायल है जबकि दूसरे को अपनी जान देनी पड़ी।
पुलिस समय रहते इन अवैध हथियारों को नहीं रोका तो आने वाले समय में बीकानेर छेाटी काशी की जगह बदमाशों के दहशत में रहना होगा आये दिन फायरिंग, तलवारबाजी की घटनाएं होगी।


