
बीकानेर : लाठी, सरियों से की मारपीट, पैसे लेकर भागे, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप





बीकानेर : लाठी, सरियों से की मारपीट, पैसे लेकर भागे, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
बीकानेर। एक व्यक्ति के साथ लाठी, डंडो और सरियों से मारपीट कर पैसे लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हनुमान जी मंदिर के पास शिवबॉडी के रहने वाले दिनेश कुमार ने जेएनवीसी पुलिस थाने में प्रेम कुमार, बीजू व दो-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम को आरोपियों ने उसके साथ लाठी, डंडो, सरियों से मारपीट की। जिसके बाद आरोपी उसके पैसे लेकर भाग गए। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |