
बीकानेर : गंगाशहर रोड पर जीजा-साले को पीटा, कार भी तोड़ डाली






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर रोड स्थित भवानी होटल के पास जीजा-साले के साथ मारपीट करने व चैन छीन ली। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। यह घटना आज दुपहर की बताई जा रही है। जानकाी के अनुसार गंगाशहर रोड बीकानेर में मोहित जैन पुत्र विजय राज जैन जाति सेठिया उम्र 27 वर्ष ने मामला दर्ज करवाते हुवें पुलिस को बताया कि मैं व मेरे जीजाजी कैलाश व गाड़ी नम्बर आर जे 50 सीए 7777 कस ड्राईवर जयप्रकाश जा रहे थे तो भवानी होटल के पास पहुचे तो एक्टीवा ने टक्कर मारी व एक्टीवा पर सवार युवक व 4-5 अन्य ने हमारे साथ मारपीट की व गाड़ी का साईड फाटक व शिशा तोड़ दिया व मेरे गले की चैन छीनकर भाग गये। कोटगेट पुलिस ने 203/19 धारा 323, 341, 427, 143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच रामचन्द्र एसी 242 को सौपी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |