Gold Silver

बीकानेर : सावधान ! सुराणा नर्सिंग होम में जेबकतरे हैं, जेब पर नजर रखें

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सावधान! नोखा के सुराणा नर्सिंग होम में जेबकतरे हैं, अपनी जेब पर नजर रखें। यह चेतावनी इसलिए जारी कर रहे है कि यहां शनिवार को अपनी पुत्रवधू का इलाज करवाने आए सारुंडा के गोमन्द राम जाट की जेब कट गई। जेबकतरों ने पॉकेट से 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद गोमन्दराम ने नोखा पुलिस को सूचना दी। इस वारदात के फुटेज सीसीटीवी में कैद हुए लेकिन उन फुटेज में अज्ञात चोरों का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था पुलिस तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गोमन्दराम जो कि पीपली चौक में सुराणा नर्सिंग होम पर अपने पुत्र वधू का इलाज हेतु आने के दौरान किसी अज्ञात द्वारा उनके पॉकेट से करीब 10 हजार रुपये अज्ञात चोर निकाल कर फरार हो गए ।

Join Whatsapp 26