
मनरेगा में लापरवारही बरतने पर बीकानेर बीडीओ को चार्जशीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर विकास अधिकारी भोम सिहं इंदा को चार्जशीट दी है। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि बीकानेर विकास अधिकारी को नरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं करवाने के कारण विभागीय कार्यवाही करते हुए 17 सीसीए के अन्तर्गत चार्जशीट दी गयी है।


