[t4b-ticker]

बीकानेर : बीडीए ने लगाया शहरी समस्या समाधान शिविर, हुए विभिन्न कार्य, 24 दिसम्बर तक चलेंगे शिविर

बीकानेर : बीडीए ने लगाया शहरी समस्या समाधान शिविर, हुए विभिन्न कार्य, 24 दिसम्बर तक चलेंगे शिविर
बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन 16 दिसंबर को अम्बेडकर भवन में शुरु किया गया। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत शहरी समस्या समाधान शिविर 24 दिसम्बर तक चलेगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा शहरी समस्या समाधान शिविरों में गत चार दिनों में 125 पट्टे जारी किए गए। 21 नामान्तरण पत्र, 4 लीज मनी जमा करवाकर लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, 23 आवंटन पत्र, 3 लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे, 12 भवन निर्माण स्वीकृति, 2 उपविभाजन/पुनर्गठन आदेश जारी किए गए। बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने प्रत्येक हेल्पडेस्क पर प्रभारी एवं उनके सहयोगी नियुक्त किए हैं। शहरी समस्या समाधान शिविर के प्रभारी एवं बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़ एवं उपायुक्त ऋषि सुधांशु पाण्डेय ने हेल्पडेस्क पर आने वाली जन समस्याओं के निस्तारण एवं उन पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। शिविर सह प्रभारी तहसीलदार महेन्द्र सिंह रतनू व तहसीलदार श्रीमती आकांक्षा गोदारा ने हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों के नियमित संधारण एवं समाधान के रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। शिविर में आमजन की सडक़, लाइट आदि की समस्याएं प्राप्त हुई। शिविर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित कुमार ओझा, अधिशाषी अभियंता वन्दना शर्मा, नरेश राजपुरोहित, नवीन कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp