Gold Silver

बीकानेर / बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, रिमांड अवधि में चोरों ने खोले कई राज

 

खुलासा न्यूज़ , नोखा।(पुखराज शर्मा) । नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद की टीम ने बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।
नोखा थाने में 24 जनवरी को गोपीकिशन पाणेचा ने मामला दर्ज कराया था । एक एक्सयुवि गाड़ी सवार बदमाशों ने पीड़ित के गैराज से बैटरी, सीसीटीवी कैमरे ओर अन्य सामान चोरी किया था ।
पुलिस ने वारदात में शामिल सोमलसर गांव निवासी राकेश ओर महिराम जाट को गिरफ्तार किया है ।
रिमांड अवधि के दौरान बदमाशों ने चोरी के सामान खरीदने वालों के नाम बताये है ।
बदमाशों से गहन पूछताछ के बाद चोरी का माल खरीदने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार किए है ।
पुलिस ने नोखा निवासी रामकिशन जाट ओर नागौर निवासी सलमान कुरैशी से माल बरामद किया है ।
चोरों की निशानदेही पर 7 बैटरी ओर एक इनवर्टर बरामद किए है ।
पुलिस ने चोरी की बैटरी खरीदने वालों को जेसी किया है ।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
ASI गोविंद सिंह, हेमसिंह, गणेश गुजर्र, राजेश, पवन सिंह, HC दीपक यादव और कांस्टेबल राजेश मीणा पर्दाफाश करने वाली टीम में शामिल रहे।

Join Whatsapp 26