
बीकानेर: रानीबाजार में बाराती को सरियों, डन्डों व हॉकियों से पीटा, हमलावर फरार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने चलती बारात में एक बाराती को सरियों, डंडों व हॉकियों से पीट दिया। यह घटना रानीबाजार क्षेत्र में हुई। घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद हमलावर मौकास्थल से फरार हो गए। इस संबंध में कोटगेट थाने में 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह है पूरा मामला
कोटगेट पुलिस थाने मेंं मोहम्मद ईस्लाम पुत्र चिराग अली ने 8 नामजद आरोपितोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपितों ने पहले युवक को टक्कर मारी फिर थोड़ी देर बाद इक्कठे होकर आए और मारपीट करने लगे। आरोपितों ने सोने व चांंदी की चेन भी छीन ली है। पुलिस ने रामनिवास, गोपीराम, महीराम, संतोष, जातूराम, शिवराज, सुनील व गजेन्द्र के खिलाफ धारा 323, 341, 342, 382, 427 व 143 भादस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच उनि महावीर प्रसाद को दी है।


