[t4b-ticker]

बीकानेर बार एसोसिएशन ने किसानों के देशव्यापी बंद को दिया समर्थन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बार एसोसिएशन का राजस्थान में बंद को समर्थन दिया गया है। कल किसानों के देशव्यापी बंद को समर्थन देते हुए बार ने अदालती कार्य को स्थगित करने का बयान जारी किया गयाहै। बीकानेर बार के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि अधिवक्तागण कल अपना कार्य स्थगितत कर एक स्वर में केन्द्र सरकार से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को स्वीकार कर आंदोलन को जनहित में समाप्त करावें।

Join Whatsapp