बीकानेर : बंसी जन सेवा संस्था हर दिन बांट रही 500 भोजन पैकेट

बीकानेर : बंसी जन सेवा संस्था हर दिन बांट रही 500 भोजन पैकेट

बीकानेर। कोरोना संकट के समय में बंसी जन सेवा  संस्था भीनासर के   कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों ं एवं भामाशाहों के सहयोग से   जरूरतमंद, निर्धन और असहाय व्यक्तियों को प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट  वितरण की व्यवस्था का सेवाकार्य मंगलार को भी जारी रहा। संस्था के अध्यक्ष देवकिशन माली ने बताया कि मंगलवार को गेमनापीर रोड, कादरी कालोनी, बद्री भैरु मंदिर, चोपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर  बस्ती,  गंगाशहर, भीनासर, आदि जगहों पर  भोजन का वितरण किया गया।  संस्था के महासचिव घनश्याम भाटी ने बताया कि संत श्रीनागौरी बाबा के सानिध्य में यह सेवा कार्य लाॅक डाउन आरम्भ होने के साथ ही शुरू कर दिया गया था। भीनासर में संस्था की ओर से भोजन बनवाया जा रहा है और अलग-अलग टोलियों में इसका वितरण किया जा रहा है। भाटी ने बताया कि संस्थ की ओर से भोजन के साथ अब तक लगभग 5000 मास्क एवं साबुन भी वितरित किए हैं ताकि लोग निरंतर हाथ धो सके और मास्क की सहायता से कोरोना वायरस से बच सके। संस्था ने  लोगों को जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है और सामग्री वितरण के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को घर के अंदर ही रहने और लगातार सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने का आग्रह कर रहे हैं। संस्था के इस कार्य में वेदराज, गिरधारी लाल, भंवरलाल, जैसाराम, आनंदसिंह, सीताराम,चंद्रराम,कन्हैयालाल, ओमप्रकाश, योगेश, गौतम, सरोज देवी, कैलाश वर्मा आदि भी मनोयोग से जुटे हुए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |