बीकानेर/ बंसल गु्रप का प्रथम साप्ताहिक ड्रा निकला, मीरा शर्मा को मिला प्रथम पुरस्कार

बीकानेर/ बंसल गु्रप का प्रथम साप्ताहिक ड्रा निकला, मीरा शर्मा को मिला प्रथम पुरस्कार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बंसल गारमेंट्स, रोशनीघर स्थित शोरूम में फेस्टिवल ऑफर के पहले सप्ताह का ड्रा निकाला गया। ड्रा परतुराम बेनीवाल प्रिंसिपल गंगाराम सी. से. स्कूल के द्वारा निकाला गया । प्रथम पुरस्कार कूपन स. 10793 मीरा शर्मा के निकला । इसमें एक केनस्टार ओ टी जी कंवेक्शन 17 लीटर, एवं द्वितिय पुरस्कार ( दो)कूपन धारकों को ग्रीनचीफ इंडक्शन कुक टॉप , 5 कूपन धारकों को मिल्टन बाथ सेट, 21 कूपन धारकों को चोपर, 31 कूपन धारकों को मिल्टन बॉटल सेट, 51 कूपन धारकों को बाउल सेट,के रूप में उपहार निकाले गए।
बंसल ग्रुप के निखिल बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया व लग्रुप के सभी प्रतिष्ठान बंसल बाज़ार व बंसल लाइफस्टाइल पंचसती सर्किलबंसल साड़ीज बंसल ड्रेसजबंसल एथनिक खजांची मार्किट व बंसल गारमेंट्स रोशनीघर स्थित शोरूम पर  रुपए 500 कि खरीद पर 1 कूपन दिया जा रहा है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |