
बीकानेर से ख़बर- बैंक संबंधी काम आज ही निपटा लें, तीन दिन बंद रहेंगे बैंक






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार 31 जनवरी व 1 फरवरी को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे और 2 फरवरी को रविवार के कारण बैंक आगामी तीन दिन बंद रहेंगे। वेतन संशोधन निपटान की मांग को लेकर आन्दोलनरत बैंककर्मिों ने तीन दिनों तक हड़ताल का फैसला किया है। अगर मांगों पर किसी तरह का निर्णय नहीं होगा तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में बैंक की हड़ताल के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।


