
बीकानेर : आतिशबाजी पर रोक का संबंध कोई धर्म से नहीं, कांग्रेस नेता ने डाली फेसबुक पर पोस्ट


















खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर रोक के निर्णय को लेकर सोशल मीडिया में प्रशंसा की जा रही है तो आलोचना भी कम नहीं। आज कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी ने फेसबुक पोस्ट डाली कि आतिशबाजी पर रोक का संबंध कोई धर्म से नहीं है। उहोंने बताया कि हमारे कुछ साथियों ने पटाखों और आतिशबाजी पर रोक के निर्णय की आलोचना की परन्तु इसका धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं है। विशेषज्ञों की राय भी यही है कि कोरोना महामारी के समय में पटाखों से निकलने वाला विषैला धुंआ बेहद खतरनाक है। अधिकांश लोगों ने हमारे निर्णय की प्रशंसा की है और हमारे बाद अन्य राज्यों ने भी पटाखों पर रोक लगाई है।
लोगों के जीवन की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम चाहते हैं सभी स्वस्थ रहें एवं हर्षोल्लास के साथ प्तदीपावली का त्यौहार मनाएं इसके लिए जरूरी है कि पटाखे न चलाएं। आइये आतिशबाजी से बचने का संकल्प लें ताकि देशभर में एक सन्देश जाए। अगली दीपावली हम सब मिलकर आतिशबाजी के साथ मनाएंगे।

